
लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आ रहे इन ब्रांड के इलेक्ट्रिक स्कूटर, इस नई कंपनी की टॉप 5 में एंट्री ये रही पूरी लिस्ट
ABP News
हीरो इलेक्ट्रिक भारत में सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता बना हुआ है. फरवरी में, ओला इलेक्ट्रिक ने भी रजिस्ट्रेशन में भारी उछाल देखा.
इलेक्ट्रिक टू व्हीलर वाहनों ने भारत में ईवी की बिक्री को जारी रखा है क्योंकि इस सेगमेंट ने फरवरी में देश में कुल इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री का लगभग 60 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी दर्ज की है. ईवी टू-व्हीलर सेगमेंट में पिछले महीने बिकने वाले ईवी की कुल 54,557 यूनिट्स में से 32,416 हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री हुई.
इस साल जनवरी की तुलना में यह 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी है, और रजिस्ट्रेशन में सालाना आधार पर 444 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. हीरो इलेक्ट्रिक भारत में सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता बना हुआ है. फरवरी में, ओला इलेक्ट्रिक ने भी रजिस्ट्रेशन में भारी उछाल देखा. यहां फरवरी में भारत में टॉप 5 इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माताओं पर एक नजर डाली गई है.