![लोगों को भारी लाभ का लालच देकर की 1100 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, ED ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/07/7c8cd58bcc58f78e71aebea12d8fa80d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
लोगों को भारी लाभ का लालच देकर की 1100 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, ED ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
ABP News
आरोप है कि इन लोगों ने आम जनता को सब्जबाग दिखाए कि यदि पैसे उनकी कंपनी में जमा करेंगे तो उन्हें भारी ब्याज दिया जाएगा. लालच में आकर आम जनता ने इनकी कंपनियों में अपना पैसा जमा कराया.
नई दिल्ली: आम जनता को भारी लाभ का लालच दिखाकर 1100 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोपी डिस्क एसेट ग्रुप के चार निदेशकों को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया है. यह घोटाला तमिलनाडु में कलेक्टिव इन्वेस्टमेंट स्कीम के नाम से बहुचर्चित हुआ था. प्रवर्तन निदेशालय का यह भी दावा है कि इस मामले में आरोपियों की 1000 से ज्यादा संपत्तियां जब्त की गई है.
प्रवर्तन निदेशालय के एक आला अधिकारी ने बताया कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें एन उमाशंकर, एन अरुण कुमार, वी जनार्दन और सरवन कुमार शामिल हैं. इन लोगों पर आरोप है कि इन लोगों ने आम जनता को सब्जबाग दिखाए कि यदि पैसे उनकी कंपनी में जमा करेंगे तो उन्हें भारी ब्याज दिया जाएगा. लालच में आकर आम जनता ने इनकी कंपनियों में अपना पैसा जमा कराया.