'लोगों को न्याय नहीं मिलेगा तो पैदल और फिर रेंगकर भी आएंगे': साइकल प्रोटेस्ट के सवाल पर NDTV से बोले कांग्रेस सांसद
NDTV India
Cycle March: साइकल यात्रा से संबंधित सवाल पर दोनों सांसदों ने कहा, ऐसी स्थिति में हम इसके अलावा और क्या करें, आप हमें बताएं. जो हालात देश के बने हैं, इतने दिनों से देश का किसान आंदोलन पर बैठा है. 700 लोग से ऊपर शहीद हो गए. उनके बच्चे पीछे बैठे हैं, अपने मां-बाप को तरस रहे है. फसल जब मंडी में जाती है तभी पैसा आता है और क्या है हमारे पास.
देश में बढ़ती महंगाई खासकर ईंधन की कीमतों में हो रही लगातार वृद्धि के विरोध में कांग्रेस के सांसद मंगलवार को साइकल पर सवारी करके संसद पहुंचे. इस दौरान NDTV ने कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू (Ravneet singh bittu) और गुरजीत सिंह औजला (Gurjeet Singh Aujla) से बातचीत की. संसद की कार्यवाही में गतिरोध और साइकल यात्रा (Cycle March) से संबंधित सवाल पर दोनों सांसदों ने कहा, 'ऐसी स्थिति में हम इसके अलावा और क्या करें, आप हमें बताएं. जो हालात देश के बने हैं, इतने दिनों से देश का किसान आंदोलन पर बैठा है. 700 लोग से ऊपर शहीद हो गए. उनके बच्चे पीछे बैठे हैं, अपने मां-बाप को तरस रहे है. फसल जब मंडी में जाती है तभी पैसा आता है और क्या है हमारे पास.'More Related News