
लोगों को डरा रहा है कोरोना का ये 8 वैरिएंट, जानें कोविड से निपटने के लिए क्या है सरकार का प्लान
Zee News
10 और 11 अप्रैल को देश के सभी अस्पताल कोरोना की तैयारियों के लिए मॉक ड्रिल करेंगे. राज्यों से कहा गया कि 8 और 9 अप्रैल को तैयारियों की समीक्षा कर लें. आपको कोरोना के नए वैरिएंट XBB.1.9.1 के बारे में बताते हैं. बता दें, ये वैरिएंट तेजी से फैलने की क्षमता रखता है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस ने एक बार फिर देश और दुनिया की टेंशन बढ़ा दी है. इस बीच केंद्र सरकार ने राज्यों को गाइडलाइंस जारी की है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि अपने अपने क्षेत्रों में कंटेनमेंट ज़ोन की पहचान करें. स्वास्थ्य मंत्री ने सावधान किया कि 23 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में टेस्टिंग कम हो रही है. प्रति 10 लाख पर 100 से ज्यादा टेस्ट करने की ताकीद दी गई.
More Related News