![लोगों के सामने खोला जाए बॉल टेम्परिंग स्कैंडल का राज, पूर्व कोच ने अचानक उठाई मांग](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/03/838395-1.png)
लोगों के सामने खोला जाए बॉल टेम्परिंग स्कैंडल का राज, पूर्व कोच ने अचानक उठाई मांग
Zee News
गेंद से छेड़छाड़ का मसला हाल में फिर से तब चर्चा में आया जब इस घटना से जुड़े कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने संकेत दिए थे कि टीम के गेंदबाज गेंद की शक्ल बिगाड़ने के लिए रेगमार का उपयोग करने की साजिश से वाकिफ थे. डेविड साकर तब टीम के गेंदबाजी कोच थे.
मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाजी कोच डेविड साकर का मानना है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 2018 में गेंद से छेड़छाड़ मामले से जुड़ी अपनी जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करना चाहिए, क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे इस घटना से जुड़े सवालों पर विराम भी लग सकता है. फिर से चर्चा में आया गेंद से छेड़छाड़ का मसलाMore Related News