
लोगों के मन से कोरोना के भय को मिटाने के लिए फील्ड पर उतरे सीएम योगी, मुरादाबाद और बरेली का किया दौरा
ABP News
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रशासनिक मशीनरी कोरोना की दूसरी लहर पर अंकुश लगाने में सफल होगी. सीएम शनिवार को कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करने और वर्तमान की रणनीति तय करने के लिए मुरादाबाद और बरेली मंडल की समीक्षा के लिए पहुंचे थे.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को कोविड संक्रमण के प्रशासनिक उपायों की जानकारी और समीक्षा करने मुरादाबाद और बरेली के दौरे पर थे. अपने दौरे के दौरान सीएम ने मुरादाबाद में कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया और फिर मनोहरपुर गांव में निगरानी समितियों और आरआरटी की तरफ से किए जा रहे सर्वेक्षण एवं टेस्टिंग कार्यों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मेडिकल किट की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए. सीएम ने की बैठक सीएम योगी पहले मुरादाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने पहले इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का दौरा किया और इसके बाद सर्किट हाउस में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की. इसके साथ ही सीएम ने मुरादाबाद मंडल के अन्य जिलों के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक भी की.More Related News