
लोक लेखा समिति की बैठक में हंगामा : वैक्सीन नीति पर चर्चा को लेकर अध्यक्ष और एनडीए सांसदों में तीखी बहस
ABP News
मोदी सरकार की वैक्सीन नीति को लेकर राहुल गांधी समेत सभी विपक्षी नेता लगातार हमला कर रहे हैं. लोक लेखा समिति (PAC) की बैठक में विपक्ष के सांसद चाहते थे कि इस समिति में इस विषय पर चर्चा होनी चाहिए.
नई दिल्ली: संसद की लोक लेखा समिति (PAC) मोदी सरकार की वैक्सीन नीति की समीक्षा नहीं करेगी. आज हुई समिति की बैठक में इस बारे में समिति के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी की ओर से लाया गया एक प्रस्ताव पारित नहीं हो सका. प्रस्ताव का बैठक में मौजूद सभी एनडीए सांसदों ने जमकर विरोध किया . सूत्रों के मुताबिक आज की बैठक में अगले 1 साल तक समिति द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा और मुहर लगनी थी. समिति की बैठक में शामिल हुए एक सदस्य ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि पहले से सदस्यों को वितरित किए गए एजेंडा आइटम में वैक्सीन नीति का जिक्र नहीं था. लेकिन जैसे ही पहले से तय एजेंडा पर समिति की मुहर लगी, समिति के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने वैक्सीन नीति पर प्रस्ताव पेश कर दिया.More Related News