![लोकसभा से पहले विधानसभा चुनाव पर नजर, भोपाल में पहली संयुक्त रैली करेगा INDIA गठबंधन](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202309/d97ba94e-74e8-4aa6-97a7-a15be264b97e-sixteen_nine.jpg)
लोकसभा से पहले विधानसभा चुनाव पर नजर, भोपाल में पहली संयुक्त रैली करेगा INDIA गठबंधन
AajTak
I.N.D.I.A. गठबंधन की समन्वय समिति की पहली बैठक खत्म हो गई है. इसमें तय हुआ है कि इस नए विपक्षी गठबंधन की पहली साझा रैली मध्य प्रदेश के भोपाल में होगी. ये रैली अक्टूबर के पहले हफ्ते में होगी.
I.N.D.I.A. गठबंधन की समन्वय समिति की पहली बैठक खत्म हो गई है. इसमें तय हुआ है कि इस नए विपक्षी गठबंधन की पहली साझा रैली मध्य प्रदेश के भोपाल में होगी. ये रैली अक्टूबर के पहले हफ्ते में होगी. यानी साफ है कि विपक्षी गठबंधन की निगाहें लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी हैं.
दिल्ली स्थित शरद पवार के आवास पर बुधवार को I.N.D.I.A. गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक बुलाई गई थी. इसमें सीट शेयरिंग आदि पर भी बात हुई.
इस मीटिंग में शरद पवार (NCP), केसी वेणुगोपाल (कांग्रेस), टीआर बालू (DMK), तेजस्वी यादव (RJD), संजय राउत (शिव सेना, उद्धव गुट), संजय झा (JDU), हेमंत सोरेन (JMM), राघव चड्ढा (AAP), डी राजा (CPI), उमर अब्दुल्ला (नेशनल कॉन्फ्रेंस), मेहबूबा मुफ्ती (PDP) और जावेद अली (सपा) पहुंचे थे.
I.N.D.I.A. गठबंधन में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस भी शामिल है. उनकी तरफ से ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी को समन्वय समिति का सदस्य बनाया गया है. लेकिन वह मीटिंग में नहीं जा पाए. आज वह ईडी के समन पर पूछताछ में शामिल हुए थे.
मीटिंग के बाद I.N.D.I.A. गठबंधन की तरफ से साझा बयान आया है. इसमें बताया गया कि 12 पार्टियों के प्रतिनिधि इसमें शामिल हुए थे.
आगे लिखा गया है कि कमेटी ने सीट बंटवारे को लेकर बात शुरू कर दी है. तय हुआ है कि गठबंधन की सदस्य पार्टियां इसपर बातचीत करके जल्द फैसला लेंगी.
![](/newspic/picid-1269750-20250217052745.jpg)
अमेरिका से अवैध प्रवासियों का तीसरा जत्था रविवार शाम अमृतसर पहुंचा. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से अबतक कुल 332 लोग अमेरिका से भारत डिपोर्ट किए जा चुके हैं. 'ड्रीम अमेरिका' की कई खबरें सोशल मीडिया पर तैर रही हैं. लोग लाखों रुपये खर्च करके अवैध तरीके से अमेरिका पहुंचे थे. लेकिन अब उन्हें वापस भेजा जा रहा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250217040855.jpg)
दिल्ली में सोमवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही. लोग दशहत में अपने घरों से बाहर निकल गए. ष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre For Seismology) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. मगर इस भूकंप का केंद्र कहां था? जानने के लिए देखें वीडियो.
![](/newspic/picid-1269750-20250217022844.jpg)
दिल्ली में सोमवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही. लोग दशहत में अपने घरों से बाहर निकल गए. ष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre For Seismology) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. मगर इस भूकंप का केंद्र कहां था? जानने के लिए देखें वीडियो.