लोकसभा चुनाव में मिली हार लेकिन पंजाब में बीजेपी के लिए क्या है 'हैप्पी मोमेंट फैक्टर', राज्य पार्टी अध्यक्ष ने बताया
Zee News
सुनील जाखड़ ने यह भी स्वीकार किया है कि गुरदासपुर, अमृतसर और होशियारपुर की पारंपरिक सीटों के नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे.
चंडीगढ़. इस बार के लोकसभा चुनाव में केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पंजाब में एक भी सीट जीत पाने में नाकामयाब रही है. लेकिन इस चुनाव में बीजेपी के लिए एक सुखद पहलू भी सामने आया है. ऐसा दावा राज्य बीजेपी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने किया है. उन्होंने कहा है कि पंजाब में उनकी पार्टी का समर्थन बढ़ रहा है. लोकसभा चुनाव में पार्टी का वोट 6.5 प्रतिशत से बढ़कर 18.5 प्रतिशत हो गया.
More Related News