
लोकसभा अध्यक्ष ने कोटा के बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया हवाई सर्वेक्षण, झालावाड़ में हालात बदतर
NDTV India
मौसम विभाग के अनुसार, झालावाड़ के खानपुर, सरोला और असनावर इलाके पिछले छह दिनों से बारिश के कारण पहले से ही बाढ़ जैसी स्थिति का सामना कर रहे है, लेकिन शुक्रवार की सुबह दो बांधों से 1.5 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद स्थिति और खराब हो गयी है.
लोकसभा अध्यक्ष (Lok Sabha Speaker)ओम बिरला (Om Birla) ने अपने संसदीय क्षेत्र राजस्थान के कोटा जिले के बाढ़ प्रभावित सांगोद क्षेत्र का हेलीकॉप्टर से सर्वेक्षण किया है. भारी बारिश के कारण इलाके में बाढ़ आई हुई है. वहां जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है. हवाई सर्वेक्षण करने के बाद बिरला एनटीपीसी अंता के हेलीपैड पर पहुंचे, वहां से सड़क मार्ग से सांगोद जाएंगे.More Related News