
लोकसभा अध्यक्ष के घर केंद्रीय मंत्रियों का जमावड़ा, मानसून सत्र से पहले मिले 6 मंत्री
NDTV India
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी लोकसभा अध्यक्ष से उनके घर जाकर उनसे भेंट की है. उनके साथ भी वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड और पंकज चौधरी थे. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और निर्मला सीतारमण के बीच अनेक विषयों पर चर्चा हुई. बिरला ने आशा जताई कि निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में वित्त मंत्रालय देश की प्रगति में अहम योगदान देगा.
संसद का मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session) शुरू होने से पहले केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शनिवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) के घर जाकर उनसे भेंट की है. उनके साथ संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल और वी मुरलीधरन भी थे. बिरला और मंत्रियों के बीच सोमवार से प्रारंभ हो रहे मानसून सत्र को लेकर विस्तार से चर्चा हुई.More Related News