लोकतंत्र के महोत्सव में मतदान का जोश... शादी की रस्मों से पहले वोट डालने पहुंचे दूल्हा-दुल्हन, लोगों को किया जागरूक
AajTak
Lok Sabha Election 2024: आज 26 अप्रैल को देश में दूसरे चरण का मतदान जारी है. कई जगहों से चुनाव की तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि शादी के जोड़े में दूल्हा-दुल्हन पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे. इसी के साथ उन्होंने लोगों से मतदान जरूर करने की अपील की.
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है. कई जगहों से मतदान की तस्वीरें सामने आ रही हैं. इनमें शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे. इस लोकसभा चुनाव के बीच पहाड़ी इलाकों में शादियों का सीजन चल रहा है. वोटिंग शुरू हुई तो दुल्हन और दूल्हे वोट डालने पहुंच रहे हैं.
झालावाड़-बारां लोकसभा सीट पर सुबह से मतदान जारी है. लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाने के लिए लोग जरूरी काम से पहले मतदान के लिए पहुंच रहे हैं. झालावाड़ के ओल्ड ब्लॉक स्कूल के मतदान केंद्र पर दुल्हन शादी की रस्मों को बीच में छोड़कर मतदान करने पूरे परिवार के साथ पहुंची. दुल्हन नगमा बी ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वोट डाला.
यह भी पढ़ें: शादी के मंडप से उठकर दूल्हा और दुल्हन ने ली मतदान की शपथ, लोगों को भी किया जागरूक
दुल्हन नगमा बी ने कहा कि कल मेरी शादी होने जा रही है. घर में शादी की कई रस्में भी चल रही थीं, लेकिन लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी निभाने के लिए शादी की रस्मों को बीच में छोड़कर समय निकालकर मतदान करने पहुंची और वोट डाला. मेरी शादी आगरा में होने जा रही है.
नगमा ने कहा कि ऐसे में शादी के बाद अपने ससुराल की मतदाता हो जाऊंगी. इसी को लेकर शादी के 1 दिन पहले झालावाड़ में अपना मतदान किया है. शादी की रस्मों से पहले वोट डालना भी जरूरी था. मतदान कर काफी खुश हूं. सभी कामों से पहले समय निकालकर लोगों को पहले मतदान करना चाहिए.
अमरावती में दूल्हा पहुंचा वोट डालने
दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में बीजेपी को बड़ी जीत मिलने के संकेत मिल रहे हैं. आम आदमी पार्टी को भ्रष्टाचार के आरोपों और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सर्वे के अनुसार बीजेपी को 50 से अधिक सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि आम आदमी पार्टी 20 से कम सीटों पर सिमट सकती है.
दिल्ली दंगों के समय आम आदमी पार्टी की भूमिका पर सवाल उठे हैं. अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने पुलिस स्टेशन का दौरा किया था. भाजपा और कांग्रेस पर आरोप लगे कि वे दंगों के दौरान निष्क्रिय रहे. आम आदमी पार्टी ने अपने कोर वोटर मुस्लिम समुदाय का समर्थन खो दिया है. सर्वे के अनुसार, 83% मुस्लिम वोट आम आदमी पार्टी के पक्ष में थे, जो अब घटकर 20% रह गए हैं.
अरविंद केजरीवाल ने एग्जिट पोल्स पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर लिखा, कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज्यादा सीट आ रही हैं. पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फोन आ गए हैं कि 'AAP' छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हर किसी को 15-15 करोड़ रुपये देंगे.
अमेरिका से प्रवासी भारतीयों को वापस भेजे जाने के मुद्दे पर विपक्षी सदन में हंगामा कर रहा है. हंगामे के कारण गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इस बीच संसद परिसर में विपक्षी दलों के सांसदों ने प्रदर्शन किया. वे हाथों में तख्ती लिए नजर आए. इसपर लिखा था- बेड़ियों में हिंदुस्तान, नहीं सहेंगे ये अपमान. सांसद हाथ में हथकड़ी लेकर प्रदर्शन करते दिखे.