
लॉर्ड्स में दिखा हाई वोल्टेज़ ड्रामा, मैदान में मैच खेलने घुस आया खिलाड़ी के वेश में शख्स, देखें फिर क्या हुआ- Video
NDTV India
ENG vs IND: लॉर्ड्स (Lords, London) में जहां इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने शतक ठोकने का कमाल कर दिखाया है तो वहीं दूसरी ओर टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच के बाद कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया है
ENG vs IND: लॉर्ड्स (Lord's, London) में जहां इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने शतक ठोकने का कमाल कर दिखाया है तो वहीं दूसरी ओर टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच के बाद कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया है. दअरसल हुआ ये कि लंच के बाद जब भारतीय टीम फिर से फील्डिंग करने पहुंची तो खिलाड़ियों के साथ एक शख्स भी मैदान में घुस आया. वह शख्स बिल्कुल खिलाड़ी के वेश में था. शख्स के टी-शर्ट पर 'जार्वो' (Englishman named 'Jarvo') लिखा हुआ था. दरअसल वह शख्स टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ियों के साथ फील्डिंग करना चाहता था. यही कारण था कि लंच के बाद वह भी खिलाड़ी के वेश में मैदान के अंदर आ गया और फील्डिंग करने की तैयारी करने लगा.More Related News