लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड खिलाड़ियों की अजोबोगरीब हरकत, बॉल को स्पाइक्स से घिसने की कोशिश की- वायरल हुआ Video
NDTV India
लॉर्ड्स (Lords Test India Vs England) में इंग्लैंड खिलाड़ियों की एक हरकत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसको लेकर फैन्स लगातार बात कर रहे हैं. भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने भी एक तस्वीर शेयर कर सभी का ध्यान इस ओर खींचा है
लॉर्ड्स (Lords Test India Vs England) में इंग्लैंड खिलाड़ियों की एक हरकत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसको लेकर फैन्स लगातार बात कर रहे हैं. भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने भी एक तस्वीर शेयर कर सभी का ध्यान इस ओर खींचा है. सहवाग ने एक तस्वीर शेयर की और लिखा कि यह क्या हो रहा है,. क्या ये बॉल टैंपरिंग है या फिर कोविड से बचने के लिए इंग्लैंड के खिलाड़ी ऐसा कर रहे हैं.' दरअसल जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उसमें इंग्लैंड के खिलाड़ी अपने जूते से बॉल को दबा रहे हैं और साथ ही स्पाइक्स से घिसने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि इसको लेकर सोशल मीडिया पर बॉल टैंपरिंग की (Ball Tampering in Lord's Test) सिर्फ आशंका ही जताई जा रही है. मैच ऑफिशियल की तरफ से इस घटना का किसी तरह का जिक्र नहीं किया गया है. लेकिन सहवाग और आकाश चोपड़़ा जैसे दिग्गज ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी आवाज उठानी शुरू कर दी है.More Related News