![लॉर्ड्स टेस्ट की हार नहीं पचा पा रहे माइकल वॉन, अब कोच को ऐसा कहकर लगाई फटकार](https://c.ndtvimg.com/2021-07/2mna87o8_michael-vaughan-instagram_625x300_06_July_21.jpg)
लॉर्ड्स टेस्ट की हार नहीं पचा पा रहे माइकल वॉन, अब कोच को ऐसा कहकर लगाई फटकार
NDTV India
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान (Michael Vaughan) ने अपनी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड और कप्तान जो रूट की (Joe Root) भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान बाउंसर रणनीति के लिये आलोचना की
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान (Michael Vaughan) ने अपनी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड और कप्तान जो रूट की (Joe Root) भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान बाउंसर रणनीति के लिये आलोचना की. मैच के पांचवें और अंतिम दिन लंच से पहले इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के लिये लगातार बाउंसर किये. इन दोनों के बीच नौवें विकेट के लिये 89 रन की अटूट साझेदारी की मदद से भारत ने इंग्लैंड के सामने 272 रन का लक्ष्य रखा और बाद में उसकी टीम को 120 रन पर आउट कर दिया. वान ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘‘दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन लंच से पूर्व के 20 मिनट के दौरान वह पतन देखने को मिला जो इंग्लैंड टेस्ट टीम का पिछले कई वर्षों में सबसे बुरा रवैया था.More Related News