
लॉर्ड्स की ऐतिहासिक जीत के साथ ही विराट कोहली ने तोड़ा क्लाइव लॉयड का रिकॉर्ड
NDTV India
ENG vs IND: भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 151 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. लॉर्ड्स में भारत की यह तीसरी जीत है
ENG vs IND: भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 151 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. लॉर्ड्स में भारत की यह तीसरी जीत है. आखिरी बार भारत को लॉर्ड्स में 2014 में जीत मिली थी. भारत की इस जीत के साथ ही भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. कप्तान के तौर पर कोहली टेस्ट में दुनिया के चौथे सबसे सफल कप्तान बन गए हैं. विराट की कप्तानी में भारत ने टेस्ट में य़ह 37वीं जीत है. ऐसा कर कोहली ने वेस्टइंडीज के महान कप्तान रहे क्लाइव लॉयड के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. लॉयड ने अपनी कप्तानी में वेस्टइंडीज को 36 टेस्ट मैच में जीत दिलाई थी. वहीं. टेस्ट क्रिकेट में इस समय सबसे सफल कप्तान साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ हैं. स्मिथ ने कप्तान के तौर पर 53 मैच जीते हैं.More Related News