![लॉब्स्टर ने वैज्ञानिकों को कैसे दिखाया अंतरिक्ष का रास्ता](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/11A6B/production/_121499227_p0b389qn.jpg)
लॉब्स्टर ने वैज्ञानिकों को कैसे दिखाया अंतरिक्ष का रास्ता
BBC
ब्लैक होल कैसे बनते हैं, इसे समझने के लिए स्पेस टेलिस्कोप का इस्तेमाल किया जा सकता है.
ब्लैक होल कैसे बनते हैं, इसे समझने के लिए स्पेस टेलिस्कोप का इस्तेमाल किया जा सकता है.
फिर भी अंतरिक्ष में किसी गतिविधि को देखना मुश्किल होता है. ऐस मे वैज्ञानिकों को एक झींगे से कमाल का एक आइडिया आया.
लॉबस्टर की आंखों की तरह एक नया एक्सरे टेलीस्कोप बनाया गया, जिससे देखने का दायरा काफ़ी बड़ा हो जाता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
More Related News