
लॉन्च हुआ 85-inch का धमाकेदर 4K Smart TV, आवाज ऐसी कि कमरे को बना दे सिनेमा घर, जानिए कीमत और फीचर्स
Zee News
Hisense ने 85-इंच का स्मार्ट टीवी को लॉन्च कर दिया है. Hisense Vidda 85V1F-S स्मार्ट टीवी में 4K रिज़ॉल्यूशन है. टीवी की साउंड क्वालिटी भी जबरदस्त है. आइए जानते हैं Hisense Vidda 85V1F-S की कीमत और फीचर्स के बारे में...
नई दिल्ली. Hisense ने आधिकारिक तौर पर अपने Vidda ब्रांड के तहत चीन में अपना फ्लैगशिप टीवी लॉन्च कर दिया है. Hisense Vidda 85V1F-S स्मार्ट टीवी में 4K रिज़ॉल्यूशन, HDR10 और 120Hz रिफ्रेश रेट के समर्थन के साथ 85-इंच की एलसीडी स्क्रीन है. नया टीवी 97 प्रतिशत का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो प्रदान करता है. आइए जानते हैं Hisense Vidda 85V1F-S की कीमत और फीचर्स...
Hisense Vidda 85V1F-S का LED-बैकलिट हाई-कॉस्ट वाले लाल फ़ॉस्फ़र का उपयोग करता है जिसके बारे में कंपनी का कहना है कि BT.709 रंग गैमिट वैल्यू को 130 प्रतिशत तक बढ़ा देता है, जो कि सामान्य टीवी के रंग सरगम से 30 प्रतिशत अधिक है. नीचे, डिवाइस क्वाड-कोर चिपसेट द्वारा संचालित है जिसमें चार कॉर्टेक्स-ए 73 कोर हैं, जो 3 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ हैं. यह डुअल-बैंड वाई-फाई का समर्थन करता है और NAS क्लाउड स्टोरेज के रूप में कार्य करने के लिए बाहरी हार्ड ड्राइव को जोड़ने का समर्थन करता है.