
लॉन्च हुआ 75-इंच का धुआंधार Smart TV, आवाज ऐसी कि कमरा लगेगा सिनेमा हॉल, देखकर लोग भी पूछेंगे- कहां से खरीदा यार
Zee News
भारत में Hisense ने तीन नए QLED Android Smart TV लॉन्च किए हैं. इसका साउंड इतना तेज होगा कि कमरे को सिनेमा हॉल बना देगा. आइए जानते हैं Hisense QLED Android Smart TVs की कीमत और फीचर्स...
नई दिल्ली. Hisense ने भारत में तीन नए QLED टीवी (Hisense 55U6G, Hisense 65U6G, और Hisense 75U80G) जारी किए हैं, जिनमें फुल एरे लोकल डिमिंग प्लस क्वांटम डॉट तकनीक के साथ हैं. एंड्रॉइड टीवी 10, डॉल्बी एटमॉस और डॉल्बी विजन पूरे लाइनअप में स्टेंडर्ड हैं. हाईसेंस के स्मार्ट टीवी काफी पॉपुलर हैं और शानदार वॉयस क्वालिटी प्रदान करते हैं. आइए जानते हैं Hisense QLED Android Smart TVs की कीमत और फीचर्स...
Hisense 55U6G में 55-इंच 4K UHD (3840 x 2160) LED-बैकलिट QLED डिस्प्ले है, जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट और 700 निट्स पीक ब्राइटनेस है. इसमें Dolby Vision, HDR10, HLG HDR और HEVC (H.265) डिकोडर सपोर्ट है. इसका 24W ऑडियो आउटपुट Dolby Audio और Dolby Atmos द्वारा बढ़ाया गया है. Hisense 55U6G में गूगल असिस्टेंट और गूगल प्ले स्टोर सपोर्ट है. टीवी में डुअल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ है. ईथरनेट, एचडीएमआई और यूएसबी इंटरफेस भी शामिल हैं. टीवी की शुरुआती स्पेशल कीमत 59,990 रुपये रखी गई है.