![लॉन्च हुआ सबसे मजबूत 5G Smartphone, फुल चार्ज में चलेगा तीन दिन तक, खरीदने पर Free मिलेगी Smart Watch](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/10/25/953605-62.jpg)
लॉन्च हुआ सबसे मजबूत 5G Smartphone, फुल चार्ज में चलेगा तीन दिन तक, खरीदने पर Free मिलेगी Smart Watch
Zee News
Hotwav ने नया स्मार्टफोन Hotwav Cyber 7 पेश किया. यह एक रग्ड स्मार्टफोन है, जो पानी और धूल से खराब नहीं होगा. इसके अलावा इसकी बैटरी भी 8280 एमएएच की है. यानी फुल चार्ज में फोन तीन दिन तक चलता रहेगा. आइए जानते हैं Hotwav Cyber 7 की कीमत और फीचर्स...
नई दिल्ली. US और यूरोपीय बाजार में प्रवेश करने के लिए, लोकप्रिय चीनी स्मार्टफोन निर्माता Hotwav ने नया स्मार्टफोन Hotwav Cyber 7 पेश किया. नया स्मार्टफोन 299 डॉलर (22,441 रुपये) की प्रभावी कीमत पर लॉन्च किया गया है. कंपनी वर्तमान में यूएस और यूरोपीय देशों में मुफ्त शिपिंग के साथ 100 डॉलर (7,505 रुपये) की छूट दे रही है. इच्छुक यूजर स्मार्टफोन को 199 डॉलर (14,938 रुपये) की अंतिम कीमत पर खरीद सकते हैं, साथ ही एक मुफ्त Hotwav C1 स्मार्ट वॉच भी प्राप्त कर सकते हैं.
Hotwav Cyber 7 एक प्रीमियम रग्ड स्मार्टफोन है जो एक सुंदर डिजाइन और शक्तिशाली फीचर्स के साथ आता है. फोन काफी मजबूत है, क्योंकि यह पानी और धूल से खराब नहीं होगा.