
लॉन्च हुआ गिरने पर भी न टूटने वाला 5G Smartphone, होंगे Hi-Fi स्पीकर्स और दमदार कैमरा, जानिए धमाकेदार फीचर्स
Zee News
Ulefone Armor 12 Dual 5G Smartphone: ग्राहकों से लेकर फोन निर्माता कंपनियों तक, हर कोई स्मार्टफोन्स में कुछ नया चाहता है. Ulefone भी ऐसा ही कुछ नया लेकर आया है. आइए जानेन Ulefone के लेटेस्ट स्मार्टफोन, Armor 12 में क्या खास है और इसके बाकी फीचर्स क्या हैं...
नई दिल्ली. Ulefone Armor 12 Dual 5G Smartphone: आज के तकनीकी-प्रधान समय में शायद ही ऐसा कोई फीचर होगा जो फोन निर्माता कंपनियों ने अपने फोन्स में न डाला हो. प्रतियोगिता के इस माहौल में हर कंपनी अपनी ओर से अपने फोन्स में ऐसा कुछ डालने का प्रयास करती ही जो पहले किसी और ने न किया हो. ऐसे ही एक प्रयास का नतीजा है Ulefone कंपनी का नया स्मार्टफोन, Ulefone Armor 12. इसकी बॉडी काफी मजबूत है. इसलिए फोन का नाम आर्मर दिया है. चलिए जानते हैं कि इस फोन में क्या नया है और इसके बाकी फीचर्स क्या हैं... Ulefone Armor 12 की खास बातMore Related News