
लॉन्च से पहले ह्यून्दे अल्कज़ार के आयाम और माईलेज के आंकड़े आए सामने
NDTV India
अल्कज़ार पेट्रोल की 14.5 किमी प्रति लीटर माईलेज देने की उम्मीद है और डीज़ल का 20.4 किमी प्रति लीटर की पेशकश करने का दावा किया गया है.
ह्यून्दे अल्कज़ार इसी सप्ताह यानि 18 जून, 2021 को भारत में बिक्री पर जाएगी. कार क्रेटा का तीन-रो वाला मॉडल है, हालाँकि, हाल ही में लीक हुए ब्रोशर के आधार पर अब हम जानते हैं कि SUV में कई अलग फीचर्स भी आने वाले हैं. यह इसे न केवल 5-सीट वाली क्रेटा से अलग करते हैं बल्कि इसे 3-रो वाले सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार बनाती हैं. जबकि लीक हुए ब्रोशर ने हमें पहले ही माईलेज के आंकड़े बताए थे, अब कुछ नई जानकारी ऑनलाइन सामने आई है जो एसयूवी के आयामों का खुलासा कर रहे हैं.More Related News