
लॉन्च से पहले सड़क पर दिखी नई Toyota Glanza, ये होंगे फीचर्स!
ABP News
2022 Toyota Glanza को लॉन्च से पहले स्पॉट किया गया है. लॉन्च होने पर Toyota Glanza फेसलिफ्ट में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
दिग्गज कार निर्माता कंपनी Toyota बहुत जल्द अपनी 2022 Glanza को लॉन्च कर सकती है. इसके लिए कंपनी तैयारी कर रही है. न्यू ग्लैंजा फेसलिफ्ट मार्च महीने में लॉन्च हो सकती है. इस कार को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया, जिसमें इस प्रीमियम हैचबैक का केवल पीछे का पोर्शन देखने को मिलता है. 2022 Glanza में डायमंड-कट यूनिट के साथ 16-इंच के नए अलॉय व्हील्स देखने को मिल सकते हैं. इसमें कोई बहुत ज्यादा फीचर एडिशन या इंजन अपग्रेडेशन देखने को नहीं मिलता है. वहीं, इसकी कीमत 7.50 लाख रुपये (अनुमानित कीमत) हो सकती है. 2022 टोयोटा ग्लैंजा की कड़ी टक्कर मारुति सुजुकी बलेनो, होंडा जैज, हुंडई आई20 और वोक्सवैगन पोलो जैसी कारों से होगा.
सड़क पर स्पॉट के दौरान टेलगेट पर इसकी बैजिंग ढकी गई थी. वहीं, 2022 Glanza के रियर डिजाइन की बात करें तो ये देखने में न्यू जनरेशन बलेनो की तरह लगती है. इसके आगे के हिस्से के बारे में कुछ क्लियर नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि ग्लैंजा का फ्रंट डिजाइन काफी डिफरेंट होगा. 2022 Glanza में फॉग लैंप के चारों ओर क्रोम के साथ एक अलग बम्पर देखने को मिल सकता है.