![लॉन्च से पहले मर्सिडीज-बेंज EQS 580 4मैटिक इलेक्ट्रिक सेडान की बुकिंग शुरू](https://images.carandbike.com/cms/articles/3202251/small_Mercedes_Benz_EQS_580_4_Matic_front_2022_09_16_T16_40_13_736_Z_b138709581.jpg)
लॉन्च से पहले मर्सिडीज-बेंज EQS 580 4मैटिक इलेक्ट्रिक सेडान की बुकिंग शुरू
NDTV India
नई मर्सिडीज-बेंज EQS 580 4मैटिक EQS रेंज में एंट्री-लेवल मॉडल होगी जिसमें उच्च-प्रदर्शन मर्सिडीज-AMG EQS 53 4मैटिक+ भी शामिल है.
मर्सिडीज-बेंज 30 सितंबर, 2022 को भारत में अपना नई इलेक्ट्रिक वाहन मर्सिडीज-बेंज EQS 580 4मैटिक लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है और इसकी कीमत की घोषणा से पहले कंपनी ने शुरुआती टोकन राशि पर कार की प्री-बुकिंग खोली है. रु.25 लाख. यह पुणे, महाराष्ट्र के पास कंपनी की चाकन प्लांट में स्थानीय रूप से निर्मित होने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार होगी. नई मर्सिडीज-बेंज EQS 580 4मैटिक, EQS रेंज में एंट्री-लेवल मॉडल होगी जिसमें उच्च प्रदर्शन वाली मर्सिडीज़-AMG EQS 53 4मैटिक+ भी शामिल है, जिसकी कीमत रु. 2.45 करोड़ (एक्स-शोरूम) है.
More Related News