लॉन्च से पहले नज़र आई होंडा CB350 पर आधारित कैफे रेसर
NDTV India
नए कैफे रेसर वैरिएंट में H’Ness CB350 की तरह ही मैकेनिकल अंडरपिनिंग सुविधा होगी.
बिगविंग डीलर इवेंट से ऑनलाइन सामने आई तस्वीरों से पता चलता है कि होंडा जल्द ही CB350 का एक कैफे रेसर वैरिएंट लॉन्च कर सकती है. होंडा CB350 होंडा की एक रेट्रो स्टाइल वाली 350 cc मोटरसाइकिल है. मोटरसाइकिल को ताकत देने वाला इंजन 20.7 बीएचपी और 30 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. नई कैफे रेसर भी संभवतः उसी इंजन द्वारा संचालित होगी और H'Ness CB350 के समान मैकेनिकल आधारों की सुविधा देगी. CB350 नाम को होंडा द्वारा कुछ महीनों पहले ट्रेडमार्क कर दिया गया था. यह भी संभव है हो सकता है कि इस मॉडल को इसी नाम से पुकारा जाए.
More Related News