![लॉक अप में करण कुंद्रा के दिख रहे तेवर, गुस्से में शो छोड़कर निकलीं मंदाना करीमी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/31/5edb1b0e8f3faaf749d96a22eb3b755c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
लॉक अप में करण कुंद्रा के दिख रहे तेवर, गुस्से में शो छोड़कर निकलीं मंदाना करीमी
ABP News
लॉक अप के जेलर को बहुत गुस्सा आता है और गुस्से में वो खो बैठते हैं अपना आपा. इस बार भी जब खेल के नियम टूटे तो करण कुंद्रा बिफर उठे और उनके गुस्से का शिकार बनी हैं मंदाना करीमी.
क्या मंदाना करीमी ने शो छोड दिया है? दो दिन पहले ही एंट्री लेने वालीं मंदाना करीमी क्या हो गई हैं शो से बाहर? ये सवाल शो का नया प्रोमो सामने आने के बाद से ही उठ रहे हैं. जिसमें करण कुंद्रा से बहस के बाद मंदाना करीमी शो छोड़ते हुए नजर आ रही हैं.
जेलर करण कुंद्रा को फिर आया गुस्सा लॉक अप के जेलर को बहुत गुस्सा आता है और गुस्से में वो खो बैठते हैं अपना आपा. इस बार भी जब खेल के नियम टूटे तो करण कुंद्रा बिफर उठे और उनके गुस्से का शिकार बनी हैं मंदाना करीमी. शो का जो नया प्रोमो सामने आया है उसमे मंदाना करीमी और करण कुंद्रा के बीच किसी बात को लेकर बहस होती नजर आ रही है. ध्यान से सुनने पर पता चलता है कि चूंकि खेल के दौरान मंदाना करीमी ने नियमों का पालन नहीं किया लिहाजा करण कुंद्रा को गुस्सा आ गया. इस प्रोमो में करण कुंद्रा चिल्लाते हुए मंदाना से कह रहे हैं कि वो उन्हें ना सिखाए कि उन्हें कैसे काम करना है. और फिर ये बहस बढ़ती ही जाती है.