!['लॉक अप' में अली मर्चेंट ने बताईं एक्स-वाइफ सारा खान की खामियों की लिस्ट, सुनकर एक्ट्रेस हो गईं इमोशनल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/20/b67f70023096e16944250fc2d3b60fcb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
'लॉक अप' में अली मर्चेंट ने बताईं एक्स-वाइफ सारा खान की खामियों की लिस्ट, सुनकर एक्ट्रेस हो गईं इमोशनल
ABP News
लॉक अप में एक टास्क में अली मर्चेंट ने एक्स वाइफ सारा खान की खामियां बताई हैं. जिनके बारे में सुनकर खुद सारा इमोशनल हो गईं.
कंगना रनौत के शो लॉक अप में कुछ समय पहले एक्टर अली मर्चेंट की एंट्री हुई है. अली के शो में आने से उनकी एक्स वाइफ सारा खान चौंक गई हैं. शो में सारा और अली की एक-दूसरे से बन नहीं रही है. वह अपने रिश्ते को लेकर कई खुलासे शो में कर चुके हैं. शो में शुरुआत में दोनों को साथ में गेम खेलने में परेशानी हो रही थी मगर अब दोनों ने बातचीत कर ली है और शो में आगे बढ़ रहे हैं. शो में हाल ही में एक इमोशनल टास्क हुआ था जिसमें अली ने सारा की खामियों के बारे में बताया है जिनका उन्हें खुद में बदलाव करना चाहिए. होलिका दहन के मौके पर लॉक अप के कंटेस्टेंट को एक कागज पर अपनी खामियां लिखने के लिए कहा गया था. जिसके बाद किसी दूसरे कंटेस्टेंट को वो लेटर उठाना था और उसे सबके सामने पढ़कर जलाना था.
शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अली ने सारा का लेटर उठाया था और वह उनकी गलतियां बाकियों को पढ़कर सुनाते हुए नजर आ रहे हैं. अली ने जैसे ही एक लेटर उठाया वह सारा का था. सारा के नाम का लेटर अली के हाथ में आने पर हर कोई सरप्राइज्ड हो गया.