
लॉकडाउन-3 की ओर बढ़ रहा बिहार! मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल्द फैसला लिए जाने की कही बात
ABP News
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, ' 25 मई के पहले लाॅकडाउन के संबंध में हमलोग फिर से आपस में बैठकर आगे के लिए जल्द आवश्यक निर्णय लेंगे. बिहार में कोरोना संक्रमण के जांच की संख्या बढ़ाई जा रही है. अब मरीजों की संख्या में भी कुछ दिनों से कमी आ रही है'
पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण को देखते हुए 25 मई तक लॉकडाउन लागू किया गया है. लॉकडाउन खत्म होने में अब केवल दो दिन ही बचे हैं. ऐसे में सवाल उठना शुरू हो गया है कि क्या बिहार में लॉकडाउन-3 भी लगेगा या सभी पहले की तरह बिना किसी रोक टोक के बाहर निकल सकेंगे. सवालों के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस संबंध में जल्द फैसला लिए जाने की बात कही है. मरीजों की संख्या में आ रही है कमीMore Related News