लॉकडाउन लगा तो क्या बंद हो जाएंगी ट्रेनें? जानिए रेलवे ने क्या दिया जवाब
Zee News
देशभर में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए कयास लगाए जा रहे थे कि रेलवे एक बार फिर ट्रेन बंद कर सकता है. लोगों के इस सवाल पर अब रेलवे का बड़ा बयान आया है.
नई दिल्ली: देशभर में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए कयास लगाए जा रहे थे कि रेलवे एक बार फिर ट्रेन बंद कर सकता है. लोगों के इस सवाल पर अब रेलवे का बड़ा बयान आया है. रेलवे ने शुक्रवार को कहा कि उसकी रेल सेवाओं को रोकने या रेलगाड़ियों को कम करने की कोई योजना नहीं है और साथ ही उसने यात्रियों को जरूरत पड़ने पर अधिक रेलगाड़ियां चलाए जाने का आश्वासन दिया. रेलवे की तरफ से यह बयान ऐसे समय में जारी किया गया है, जब कई स्थानों से प्रवासी मजदूरों के घर लौटने की खबरें आ रहीं हैं. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा, दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक जॉन थॉमस और उत्तर एवं मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारियों समेत कई अफसरों ने मीडिया में बयान जारी कर इस बात का खंडन किया कि बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर रेलगाड़ी से अपने घरों को लौट रहे हैं. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा ने यात्रियों को यकीन दिलाया कि रेलगाड़ियों की कोई कमी नहीं होगी और रेलवे मांग बढ़ते ही कम समय में अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था करेगा.More Related News