लॉकडाउन लंबा खिंचता देख एफपीआई का बाजार से पैसा निकालना जारी, मई में निकाले 4,444 करोड़
ABP News
डिपोजिटरी डेटा के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी FPI ने 1 से 21 मई के बीच इक्विटी मार्केट से 6,370 करोड़ रुपये निकाले हैं, जबकि डेट सेगमेंट में 1,926 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इस तरह से FPI ने शुद्ध रुप से 4,444 करोड़ रुपये निकाले हैं.
कोरोना की दूसरी लहर की वजह से कई राज्यों में लगाया गया लॉकडाउन लंबा खिंचता जा रहा है. राज्यों में लगे प्रतिबंधों की वजह से बिजनेस गतिविधियां धीमी हो गई हैं. सामानों की ढुलाई के साथ मैन्यूफैक्चरिंग गतिविधियों पर असर पड़ा है. ऐसे में निवेशक अपने निवेश को लेकर सतर्क हो गए हैं. खास कर एफपीआई. विदेशी निवेशक मई में बाजार से अब तक 4,444 करोड़ रुपये निकाल चुके हैं एफपीआई ने निकाले 4444 करोड़ रुपयेMore Related News