
लॉकडाउन में राखी बेचने को मजबूर हो गईं थी ‘साथ निभाना साथिया’ की एक्ट्रेस वंदना विठलानी, ऐसी हो गई थी हालत
ABP News
स्टार प्लस के मशहूर शो साथ निभाना साथिया में गोपी बहू की मामी का किरदार निभाने वाली वंदना विठलानी की लॉकडाउन में हालत खराब हो गई थी. उनको अपना घर चलाने के लिए राखी बेचनी पड़ी.
स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहू की ‘उर्मिला मामी’ का किरदार तो आपको याद ही होगा. ये किरदार एक्ट्रेस वंदना विठलानी ने निभाया था. अब जब ये सीरियल एक बार फिर रिबूट होकर ‘तेरा मेरा साथ रहे’ के नाम से लोगों के सामने आना वाला है. ऐसे में वंदना एक बार फिर इसमें आपको दिखाईं देंगी. ये सीरियल जल्द ही टीवी पर दिखाई देगा. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि लॉकडाउन के दौरान वंदना की आर्थिक हालत काफी खराब हो गई थीं. खर्चे पूरे करने के लिए बेची राखीMore Related News