![लॉकडाउन में मज़दूरों के लिए दिल्ली सरकार ने अफसरों की समिति बनाई](https://c.ndtvimg.com/2020-05/l4e2pvng_migrant-laborersbihargopalganj_295x200_17_May_20.jpg)
लॉकडाउन में मज़दूरों के लिए दिल्ली सरकार ने अफसरों की समिति बनाई
NDTV India
लॉकडाउन में दिहाड़ी, निर्माण और प्रवासी मज़दूरों के लिए दिल्ली सरकार ने अफसरों की समिति बनाई है. इस समिति का काम प्रवासी और दिहाड़ी मजदूरों को मूलभूत ज़रूरत की चीजें जैसे खाना, पानी, रहने का इंतजाम, कपड़ा और दवा, और अन्य जरूरत की चीजें मुहैया कराना सुनिश्चित करना होगा. कंस्ट्रक्शन से जुड़े मजदूरों को खाना,दवा और अन्य मूलभूत जरूरत की चीजें कंस्ट्रक्शन साइट पर ही उपलब्ध करानी होगी.
लॉकडाउन में दिहाड़ी, निर्माण और प्रवासी मज़दूरों के लिए दिल्ली सरकार ने अफसरों की समिति बनाई है. इस समिति का काम प्रवासी और दिहाड़ी मजदूरों को मूलभूत ज़रूरत की चीजें जैसे खाना, पानी, रहने का इंतजाम, कपड़ा और दवा, और अन्य जरूरत की चीजें मुहैया कराना सुनिश्चित करना होगा. कंस्ट्रक्शन से जुड़े मजदूरों को खाना,दवा और अन्य मूलभूत जरूरत की चीजें कंस्ट्रक्शन साइट पर ही उपलब्ध करानी होगी.More Related News