लॉकडाउन में ढील और अनलॉक के बीच कैसे रुकेगा कोरोना?
BBC
राज्य सरकारें लॉकडाउन में कुछ ढील देने लगी हैं. इसके साथ ही अलग-अलग राज्यों के तमाम शहरों में दोबारा भीड़ जुटने लगी है.
भारत इन दिनों कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है. पिछले साल की तुलना में ये लहर ज़्यादा ख़तरनाक साबित हुई. इस लहर में कोरोना के प्रतिदिन आने वाले मामले चार लाख के पार पहुंच गए थे. इस दौरान मरने वालों का आंकड़ा भी काफ़ी ज़्यादा रहा. अभी भी भारत में हर रोज़ कोरोना के एक लाख से ज़्यादा मामले आ रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद राज्य सरकारें लॉकडाउन में कुछ ढील देने लगी हैं. इसके साथ ही अलग-अलग राज्यों के तमाम शहरों में दोबारा भीड़ जुटने लगी है. वीडियोः टीम बीबीसी एडिटिंग: देबलिन रॉय (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News