![लॉकडाउन के बीच एयरटेल दे रही हैं अपने ग्राहकों को खास ऑफर, ग्रामीण इलाकों पर है फोकस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/17/e49c5ffe50ec7874cbaa2fbd5f23f5f0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
लॉकडाउन के बीच एयरटेल दे रही हैं अपने ग्राहकों को खास ऑफर, ग्रामीण इलाकों पर है फोकस
ABP News
एयरटेल का कहना है कि, इस ऑफर का उद्देश्य उन ग्राहकों को राहत पहुंचाना है जो कोविड-19 महामारी और इसके चलते लगे लॉकडाउन से परेशान है. कंपनी के अनुसार ग्राहकों को इस से लगभग 270 करोड़ रुपये की बचत होगी.
कोरोना महामारी के बीच आर्थिक संकट का सामना कर रहे लोगों के लिए एयरटेल ने कुछ खास ऑफर का एलान किया है. कंपनी ने कहा है कि, वो अपने कम आय वर्ग वाले साढ़े 5 करोड़ ग्राहकों को ये ऑफर देगी. कंपनी अपने प्री-पेड ग्राहकों को 49 रुपये का रीचार्ज प्लान एक बार मुफ्त में उपलब्ध कराएगी. इसके अलावा 79 रुपए के प्लान में कंपनी अपने इन ग्राहकों को दोगुने ऑफर देगी. एयरटेल के अनुसार ये ऑफर इसी हफ्ते से उपलब्ध करा दिए जाएंगे और ग्राहकों को इस से लगभग 270 करोड़ रुपये की बचत होगी. एयरटेल ने कहा है कि उनके काम आय वाले ग्राहक इस हफ्ते से बिना कोई भुगतान किए 49 रुपये का रीचार्ज करा सकते है. ग्राहक एक बार इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. इस पैक में 38.52 रुपये का टॉकटाइम और 100 एमबी डाटा मिल रहा है, इसकी वैलेडिटी 28 दिनों की है. 79 रुपए के प्लान में कंपनी अपने इन ग्राहकों को दोगुने ऑफर देगी. इस प्लान में पहले 128 रुपये का टॉकटाइम और 200 एमबी डाटा मिलता था.More Related News