![लॉकडाउन के दौरान दिल्ली से बसों के ज़रिये 8 लाख से ज़्यादा प्रवासी मजदूरों ने किया पलायन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/19/4e5e56a41b6e2fb5f114056a160c4b25_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
लॉकडाउन के दौरान दिल्ली से बसों के ज़रिये 8 लाख से ज़्यादा प्रवासी मजदूरों ने किया पलायन
ABP News
दिल्ली के तीन बस अड्डों आनंद विहार, कश्मीरी गेट और सराय काले खां से अन्तर्राज्यीय यात्रा करने वाले मजदूरों की संख्या काफी ज्यादा रही. इस दौरान इमरजेंसी में अन्तर्राज्यीय रुट पर चलाने के लिए अतिरिक्त 500 क्लस्टर बसों की व्यवस्था की गई.
कोरोना की दूसरी लहर के दौरान दिल्ली में 19 अप्रैल को 1 हफ्ते का लॉकडाउन लगाने की घोषणा की गई थी. जिसकी अवधि बढ़ाकर 24 मई कर दी गई है. इस दौरान दिल्ली से 8 लाख से ज़्यादा प्रवासी मजदूरों ने पलायन किया है. दिल्ली सरकार के परविहन विभाग की एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में लॉकडाउन की अवधि के दौरान 19 अप्रैल से लेकर 14 मई तक कुल 8,07,032 मजदूरों को अलग-अलग बस अड्डों से बसों के ज़रिए उनके राज्य में भेजा गया. 8 लाख में से आधे से ज़्यादा प्रवासी मजदूर पहले हफ्ते में ही दिल्ली छोड़कर अपने राज्यों के लिये रवाना हो गए थे. पिछले साल लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के पलायन के दौरान जो अव्यवस्था फैली थी उसे देखते हुए इस बार दिल्ली सरकार ने पहले ही बसों के इंतज़ाम किये थे.More Related News