
लॉकडाउन के एक साल बाद फिर से बढ़ रही कोरोना केसों की संख्या, यह माना जा रहा कारण..
NDTV India
मुंबई में जिस तरह से कोरोना के नए मामले बढ़ रहे हैं उस लिहाज से जल्द ही यहां प्रतिदिन करीब 10 हजार केस आ सकते हैं. प्रशासन का मानना है कि कोरोना प्रकोप को देखते हुए भविष्य में उन्हें बेडों की संख्या बढ़ानी पड़ सकती है. चिंता की बात यह है कि कोरोना संक्रमण अब छोटे कस्बों और जिलों में असर दिखा रहा है.
Covid-19 Pandemic: कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू किए गए लॉकडाउन के ठीक एक साल बाद देश में कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर सामने आई है, कोरोना संक्रमण की यह लहर भी पहले जितनी ही घातक मानी जा रही है. कोरोना के चलते देश में इस समय लॉकडाउन नहीं है और सड़कों-मार्केटों में भीड़ नजर आने लगी है. मुंबई में जिस तरह से कोरोना के नए मामले बढ़ रहे हैं उस लिहाज से जल्द ही यहां प्रतिदिन करीब 10 हजार केस आ सकते हैं. प्रशासन का मानना है कि कोरोना प्रकोप को देखते हुए भविष्य में उन्हें बेडों की संख्या बढ़ानी पड़ सकती है. चिंता की बात यह है कि कोरोना संक्रमण अब छोटे कस्बों और जिलों में असर दिखा रहा है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि केसों की संख्या बढ़ने का यही दौर जारी रहा तो स्वास्थ्य सुविधाएं बुरी तरह से प्रभावित हो सकती हैं.More Related News