
लैंसेट का दावा- भारत में कोविड-19 से हुई सबसे अधिक मौतें, सरकार ने नकारा
ABP News
Covid 19: कोविड 19 से मौत को लेकर लैंसेट की रिपोर्ट को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 'अटकलों और गलत सूचना पर आधारित' करार दिया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लैंसेट के उस रिसर्च को सिरे से खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था कि भारत में कोविड-19 के कारण जान गंवाने वालों की कुल अनुमानित संख्या जनवरी 2020 और दिसंबर 2021 के बीच 40 लाख 70 हजार थी, जो बताए गए आंकड़े की तुलना में आठ गुणा अधिक थी.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को 'अटकलों और गलत सूचना पर आधारित' करार दिया है. मंत्रालय ने कहा, ''विश्लेषण के लेखकों ने खुद कार्यप्रणाली में खामियों और विसंगतियों को स्वीकार किया है.''
More Related News