लैंबॉर्गिनी ने 20,000 उरुस एसयूवी बनाने का आंकड़ा पार किया
NDTV India
2018 में वैश्विक लॉन्च के बाद से अब तक 20,000 इकाइयों के साथ उरुस लेम्बोर्गिनी का सबसे तेजी से बिकने वाला मॉडल बना हुआ है.
लेम्बोर्गिनी उरुस की बढ़िया बिक्री जारी है और अब कंपनी ने एसयूवी की 20,000 यूनिट बनाने की घोषणा की है. कार निर्माता ने पिछले साल जुलाई में 15,000 कारों को बनाने का आंकड़ा छुआ था, जिसका अर्थ है कि सुपर एसयूवी की अंतिम 5,000 इकाइयों को पिछले 12 महीनों में बनाया गया है. कंपनी को 20,000 का आंकड़ा छूने में सिर्फ 4 वर्ष लगे हैं, जबकि हुराकन ने 8 सालों में समान संख्या हासिल की थी. 20,000वीं कार को 7 जून को बनाया गया और इसे अज़रबैजान में इसके मालिक को सौंपा जाएगा.
More Related News