
लैंबॉर्गिनी उरुस पर्ल कैप्सूल एडिशन भारत में लॉन्च, काफी बदली लग्ज़री SUV
NDTV India
पर्ल कैप्सूल एडिशन एक पैकेज है जिसमें परफॉर्मेंस SUV को बिल्कुल नया लुक देने के लिए कॉस्मैटिक बदलाव शामिल किए गए हैं. जानें नए एडिशन के बारे में...
लैंबॉर्गिनी इंडिया ने उरुस लग्ज़री SUV का नया पर्ल कैप्सूल एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है जिसे स्पोर्टी कलर्स, फिनिशिंग और इंटीरियर के साथ पेश किया गया है. पहली स्पेशल एडिशन मॉडल देश में आ चुका है और दक्षिण भारत के किसी ग्राहक के सुपुर्द किया जाएगा. पर्ल कैप्सूल एडिशन एक पैकेज है जिसमें परफॉर्मेंस SUV को बिल्कुल नया लुक देने के लिए कॉस्मैटिक बदलाव शामिल किए गए हैं. इन बदलावों में भड़कीले रंग, ग्लॉस फिनिश, नए अलॉय व्हील्स, नया मटेरियल और अपहोल्स्ट्री के विकल्प आते हैं. कार निर्माता ने जहां अबतक उरुस के पर्ल कैप्सूल एडिशन की कीमतें उजागर नहीं की हैं, वहीं भारत में लैंगॉर्गिनी उरुस की एक्सशोरूम कीमत रु 3.15 करोड़ है.More Related News