
लैंबॉर्गिनी इसी दशक में लाएगी अपनी पहली पूरी तरह इलेक्ट्रिक सुपरकार
NDTV India
कंपनी का कहना है कि वह पूरी तरह इलेक्ट्रिक वाहन पर काम शुरू करेगी जिसे संभवतः इस दशक के दूसरे हिस्से तक लॉन्च किया जाएगा. जानें कितना बड़ा है निवेश?
इटली की कार निर्माता लैंबॉर्गिनी ने हाल में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए रोडमैप खुलासा किया है जिसे डिरेज़िओने कोर टोराई नाम दिया गया है. कंपनी का कहना है कि वह पूरी तरह इलेक्ट्रिक वाहन पर काम शुरू करेगी जिसे संभवतः इस दशक के दूसरे हिस्से तक लॉन्च किया जाएगा. इसका सीधा मतलब है कि लैंबॉर्गिनी की पहली पूरी तरह इलेक्ट्रिक सुपरकार 2030 से पहले बाजार में मौजूद होगी. इसी बीच कंपनी 2025 के अंत तक अपने सभी वाहनों के साथ हाईब्रिड विकल्प पेश करने की नीति बना रही है. ये भी पढ़ें : Tesla Inc मुंबई में खोलेगी अपना मुख्यालय, कर्नाटक में बनेगा उत्पादन प्लांटMore Related News