लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे बोले- जरूरत पड़ी तो LAC पर आक्रामक रणनीति अपना सकता है भारत
ABP News
भारतीय सेना के टॉप कमांडर मनोज पांडे ने कहा कि चीन एलएसी पर अपनी मिलिट्री एक्सरसाइज बढ़ा रहा है. ऐसे में भारतीय सेना को भी एलएसपी पर एग्रेसिव पोस्चर अपनाना पड़ेगा.
पूर्वी लद्दाख के बाद जिस तरह चीन अरूणाचल प्रदेश में भी अपनी हरकतें बढ़ा रहा है तो भारत आक्रामक रणनीति भी अपना सकता है. ये भारतीय सेना के टॉप कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ने किया है. भारतीय सेना की पूर्वी कमान के कमांडिंग इन चीफ, लेफ्टिनेंट जनरल पांडे ने साफ तौर से कहा कि एलएसी पर चीन अपनी तैनाती मजबूत कर रहा है और मिलिट्री एक्सरसाइज भी बढ़ रहा है. ऐसे में भारतीय सेना को भी एलएसी पर एग्रेसिव-पोस्चर अपनाना पड़ेगा.
अरूणाचल प्रदेश के दौरे पर आए थलसेना की पूर्वी कमान के कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल पांडे ने मंगलवार को रूपा में नेशनल मीडिया के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीन को दो टूक चेतावनी दी. पूर्वी कमान चीन से सटी 3488 किलोमीटर लंबी लाइन ऑफ एक्चुयल कंट्रोल (एलएसी) के सिक्किम और अरूणाचल प्रदेश की रखवाली करती है.