लेडीज हेयर बैंड में लगे मोतियों के अंदर छिपाकर लाया जा रहा था सोना, कस्टम विभाग ने शख्स को धरा
NDTV India
कस्टम विभाग ने मंगलौर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 21 अगस्त यानी शनिवार को मुर्देश्वर निवासी एक शख्स को सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है, जो दुबई से एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या IX 384 द्वारा महिलाओं के हेयरबैंड में लगे मोतियों के अंदर सोने के तार छिपाकर लाया था. 115 ग्राम वजन वाले हेयरबैंड की कुल कीमत 5 लाख 58 हज़ार रुपये बताई जा रही है.
दूसरे देशों से सोने और अन्य कीमतों चीजों की तस्करी के लिए तस्कर आए दिन नए नए तरीके खोजकर एजेंसियों को चकमा देने की कोशिश करते रहते हैं. हालांकि, तस्करी के खिलाफ मुस्तैद एजेंसियां लगातार तस्करों के नए-नए तरीकों और मनसूबों का नाकाम करती आई हैं. ताजा मामला कर्नाटक के मंगलौर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Mangalore Airport) का है. जहां कस्टम विभाग ने हेयर बैंड के जरिये तस्करी किया जा रहा सोना (Gold Smuggling) पकड़ा है. अधिकारियों का कहना है कि तस्करी का ये तरीका अनोखा है.More Related News