
लेटेस्ट फीचर्स के साथ Fire-Boltt 360 स्मार्टवॉच भारत में हुई लॉन्च, ब्लड ऑक्सीजन की मिलेगी जानकारी
ABP News
फायर-बोल्ट 360 स्मार्टवॉच की कीमत 4000 रुपये से कम है. ऐसे में अगर कोरोनाकाल में आप सस्ते दाम में स्मार्टवॉच खरीदने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकती है.
इस समय भारत में लोग अपनी-अपनी सेहत का ध्यान देने में लगे हैं. ऐसे में टेक कंपनियां भी हेल्थ को ध्यान में रखते हुए स्मार्ट गैजेट्स बना रही हैं. आजकल स्मार्टवॉच काफी चलन में हैं और इसलिए हर बजट और जरूरत के हिसाब से स्मार्टवॉच बन रही हैं. प्रमुख ऑडियो और वियरेबल ब्रांड फायर-बोल्ट ने अपनी नई स्मार्टवॉच फायर-बोल्ट 360 को लॉन्च कर दिया है. खास बात यह है कि इस मौके पर फायर-बोल्ट ने बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल को अपना ब्रांड एम्बेसडर भी घोषित किया है. कीमत और फीचर्सफायर-बोल्ट 360 स्मार्टवॉच की कीमत महज 3,499 रुपये है और इसमें कई एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिलते हैं. इसमें एक रोटेटिंग मैन्यू और 2,000 से अधिक इन-बिल्ट गेम्स हैं. यह राउंड डायल में आती है और इसका डिजाइन बेहद खूबसूरत भी है. स्मार्टवॉच में SPO2 मॉनीटर लगा है जो रियल टाइम में ब्लड ऑक्सीजन लेवल की जानकारी देता है. इसके अलावा इसमें 24x7 हार्ट रेट मॉनीटर और ब्लड प्रेशर ट्रैकर भी है.More Related News