लूटपाट कर भाग रहे थे अपराधी, पुलिस ने खदेड़ा तो बाइक समेत गिरे ओवरब्रिज के नीचे, एक की मौत, दूसरा घायल
ABP News
स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक पर सवार इन युवकों ने एक महिला से मोबाइल छीन लिया था. उसी समय वहां पुलिस पहुंच गई, जिसे देखकर वे भागने लगे. इसी दौरान वे हादसे का शिकार हो गए.
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में शनिवार को सड़क हादसे में अपराधी की मौत हो गई. वहीं, एक अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गया है. मिली जानकारी अनुसार दोनों अपराधी लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे थे. इसी बीच पुलिस ने उन्हें खदेड़ना शुरू कर दिया. पुलिस को पीछे आता देख अपराधी बाइक तेजी से चला कर भागने लगे. लेकिन इसी दौरान वे ओवर ब्रिज से नीचे गिर गए. इस हादसे में एक अपराधी की मौत हो गई.
More Related News