![लूई वीटॉन के मालिक बर्नार्ड आरनॉल्ट बने दुनिया के सबसे अमीर इंसान, जानें उनकी पूरी संपत्ति](https://c.ndtvimg.com/2021-08/jiqaetg_bernard-arnault_625x300_06_August_21.jpg)
लूई वीटॉन के मालिक बर्नार्ड आरनॉल्ट बने दुनिया के सबसे अमीर इंसान, जानें उनकी पूरी संपत्ति
NDTV India
अमेजन के संस्थापक जेफ बेजॉस अब नहीं रहे विश्व के सबसे अमीर इंसान, उनकी जगह लुईस वायटन के मालिक बर्नार्ड आरनॉल्ट बन चुके हैं. फॉर्ब्स की हालिया बिलेनियर सूचि में बर्नार्ड का नाम शामिल हुआ है. वर्नार्ड की अभी उम्र 72 साल हो रही है. वर्तमान में वो 72 ब्रांड्स से जुड़े हैं. फॉर्ब्स के अनुसार, वो 198.2 बिलियन डॉलर के मालिक हैं.
लुई विटन (Louis Vuitton) के मालिक बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) इस धरती के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. उन्होंने एमेजॉन (Amazon) के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) और इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) को पीछे छोड़ दिया है. फोर्ब्स की रियल-टाइम बिलिनेयर्स लिस्ट (Forbes Real Time Billionaires List) में उनका नाम टॉप पर पहुंच गया है. अर्नाल्ट की कुल संपत्ति 198.9 अबर डॉलर है. वहीं, जेफ बेजोस 194.9 अरब डॉलर संपत्ति के साथ दूसरे नंबर पर हैं, जबकि एलन मस्क 185.5 अरब डॉलर संपत्ति के साथ तीसरे पायदान पर हैं.More Related News