लुहांस्क के नए राष्ट्रपति abp न्यूज़ से बोले- यूक्रेन की फासीवादी सेना को पूरी तरह से खदेड़ कर ही लेंगे दम
ABP News
लुहांस्क के नए राष्ट्रपति ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत में कहा कि लुहांस्क (रुसी भाषा में लुगांस्क) के 80-90 फीसदी इलाके को यूक्रेनी सेना से आजाद करा लिया गया है और लड़ाई अब निर्णायक दौर में है.
रूस और यूक्रेन के बीच 50वें दिन भी जंग जारी है. इस बीच डोनेत्सक की तरह लुहांस्क ने भी यूक्रेन से अलग देश की घोषणा कर दी है. एबीपी न्यूज की टीम एक्सक्लूसिव वॉर रिपोर्टिंग कर रही है. एबीपी न्यूज से खास बातचीत में लुहांस्क के नए राष्ट्रपति लियोनिद पोसेचनिक ने कहा है कि यूक्रेन की फासीवादी सेना को पूरी तरह से खदेड़ कर ही रूस समर्थित लुहांस्क की मिलेशिया दम लेगी.
लुहांस्क के राष्ट्रपति पासेचनिक के मुताबिक सामान्य तौर पर लुहांस्क पीपुल्स रिपब्लिक (एलपीआर) में स्थिति स्थिर है. इस गणतंत्र देश को हर जरुरी चीज प्रदान की जा रही है. गणतंत्र की लगभग सभी रिहायशी इलाकों में बिजली की आपूर्ति की जा रही है, लोग भोजन खरीद सकते हैं, ईंधन स्थानीय आबादी के लिए उपलब्ध है. यहां लोगों के लिए दवा, अस्पतालों और पोली-क्लिनिक भी उपलब्ध हैं. पासचेनिक ने भरोसा दिलाया कि हम यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि सभी मुक्त क्षेत्रों में स्थिति को पूरी तरह सुधारा जाए.