![लुटेरी दुल्हन शादी को बनाती थी लूटने का जरिया, 21 साल की उम्र में ही हो गई ट्रेंड](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/photo_gallery/202106/luteri_dulhan_surat_2-sixteen_nine.jpg)
लुटेरी दुल्हन शादी को बनाती थी लूटने का जरिया, 21 साल की उम्र में ही हो गई ट्रेंड
AajTak
कहते हैं कि शादी 7 जन्मों का बंधन होता है. शादी करने के बाद दम्पति जीवन भर सुख दुःख में एक दूसरे का साथ निभाते हैं मगर गुजरात के सूरत में ऐसी दुल्हन को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है जो शादी करने के बाद दूल्हों को दगा देकर ना सिर्फ़ फ़रार हो जाती थी बल्कि पति के घर से माल-ज़ेवर पर भी हाथ साफ़ कर जाती थी.
कहते हैं कि शादी 7 जन्मों का बंधन होता है. शादी करने के बाद दम्पति जीवन भर सुख दुःख में एक दूसरे का साथ निभाते हैं मगर गुजरात के सूरत में ऐसी दुल्हन को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है जो शादी करने के बाद दूल्हों को दगा देकर ना सिर्फ़ फ़रार हो जाती थी बल्कि पति के घर से माल-ज़ेवर पर भी हाथ साफ़ कर जाती थी. (प्रतीकात्मक फोटो) गुजरात में सूरत शहर के सरथाना थाना पुलिस के हत्थे चढ़ी ये महिला भले ही शक्ल सूरत से सीधी-साधी लग रही हो मगर यह सिर्फ भ्रम है. सूरत पुलिस द्वारा गिरफ़्तार की गई महिला का नाम ममता दौराणी है. (प्रतीकात्मक फोटो) मूलतः महाराष्ट्र के यवतमाल ज़िला के लाडखेट थाना क्षेत्र के बानायत गांव की रहने वाली 21 वर्षीय ममता दौराणी ने सूरत के सरथाना इलाक़े के श्यामधाम रोड पर साईं कृपा सोसाइटी में रहने वाले पेशे से डायमंड वर्कर नरेश शिरोहा के साथ 4 फरवरी 2021 को शादी की थी. (प्रतीकात्मक फोटो)![](/newspic/picid-1269750-20250219052007.jpg)
यदि किसी विद्यार्थी की हॉल टिकट पर फोटो नहीं है, या फोटो गलत दिखाई दे रहा है, या पहचाना नहीं जा सकता, तो ऐसे में स्कूल के प्रिंसिपल को विद्यार्थी का फोटो वेरीफाई करके उसे हॉल टिकट में लगवाना होगा. इसके साथ ही हॉल टिकट पर हस्ताक्षर और स्कूल का सिक्का लगवाना जरूरी है. इसके अलावा, विद्यार्थी को एक और फोटो हॉल टिकट के साथ स्टेपल करके आवश्यक दस्तावेज के साथ बोर्ड को भेजना होगा.
![](/newspic/picid-1269750-20250218154130.jpg)
Grok 3 को लॉन्च कर दिया गया है. एलॉन मस्क की xAI का दावा है कि ये दुनिया का सबसे स्मार्ट AI है, जिसकी मदद से कोडिंग से लेकर लाइव गेम्स तक को बनाया जा सकता है. जल्द ही Grok 3 का API वर्जन भी लॉन्च किया जाएगा, जिसका इस्तेमाल इंटरप्राइसेस कर पाएंगे. इस AI मॉडल को प्रीमियम यूजर्स के लिए जारी किया गया है.
![](/newspic/picid-1269750-20250218065119.jpg)
एलॉन मस्क ने अपना नया AI बॉट लॉन्च कर दिया है. Grok 3 को कंपनी धरती का सबसे स्मार्ट AI बता रही है. कंपनी ने दावा किया है कि ये AI दूसरे मॉडल्स के मुकाबले मैथ, रीजनिंग और साइंस के मामले में काफी बेहतर है. Grok 3 को प्रीमियम यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है और कंपनी ने बताया कि जल्द ही इसका API भी जारी किया जाएगा.