![लुक्स के मामले में अभी से अपने पिता ऋतिक रोशन को टक्कर दे रहे हैं बड़े बेटे रेहान, तस्वीर देख लोगों ने कहा 'दूसरा हैंडसम हंक..](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/30/f7ad877a7862b5174fec6ce531d723f5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
लुक्स के मामले में अभी से अपने पिता ऋतिक रोशन को टक्कर दे रहे हैं बड़े बेटे रेहान, तस्वीर देख लोगों ने कहा 'दूसरा हैंडसम हंक..
ABP News
ऋतिक रोशन को बॉलीवुड का हैंडसम हंक कहा जाता है लेकिन फैंस की बातों से अब ऐसा लग रहा है कि कुछ समय बाद हैंडसम हंक का तमगा उनके बडे़ बेटे रेहान को मिल जाएगा.
ऋतिक रोशन को 'बॉलीवुड का ग्रीक गॉड' कहा जाता है और इसके पीछे की वजह उनका उनका लुक ही है जिसके लोग दीवाने हैं. ऋतिक अक्सर अपनी शानदार बॉडी और लुक्स से फैंस को खुश कर देते हैं. हालांकि, अब ऐसा लग रहा है कि कुछ समय बाद हैंडसम हंक का तमगा उनके बडे़ बेटे रेहान को मिल जाएगा. ऐसा हमारा नहीं बल्कि फैंस का कहना है.
दरअसल, बीते दिनों ऋतिक रोशन के बेटे रेहान ने अपना 16वां जन्मदिन मनाया. इस मौके की एक झलक उनकी मां सुजैन खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. तस्वीर में उनके साथ उनके दोनों बेटे खड़े दिखाई दे रहे हैं. आप देख सकते हैं सुजैन खान के लेफ्ट में जहां रेहान हैं तो राइट में ऋदान खड़े हैं. तस्वीर के साथ कैप्शन में सुजैन खान ने लिखा, 'Whatever it takes..Here is to the adrenaline in my veins…Heartmonsters'. आप देख सकते हैं इस उम्र में ही रेहान अपनी मां की हाईट तक पहुंच गए हैं.