लीज एक्सपायरी से 10 माह पहले ही रूस लौटा 'INS चक्र', भारत का एकमात्र परमाणु लैस पनडुब्बी
NDTV India
सूत्रों के मुताबिक, आईएनएस चक्र की जगह उसी श्रेणी की अधिक उन्नत संस्करण वाली पनडुब्बी की तैनाती की जाएगी. उसे भी चक्र के नाम से ही जाना जाएगा. नई पनडुब्बी के लिए दस साल के पट्टे के लिए मार्च 2019 में $ 3 बिलियन के सौदे पर हस्ताक्षर किए गए थे, जिसकी डिलीवरी 2025 तक होने की उम्मीद है.
भारतीय नौसेना (Indian Navy) का एकमात्र परमाणु हमला करने वाला पनडुब्बी 'INS चक्र' (INS Chakra) की सेवा लीज खत्म होने से पहले ही समाप्त हो गई. पनडुब्बी अप्रत्याशित रूप से सिंगापुर स्ट्रेट के पास पानी में अवतरित हुआ और नौसेना में अपनी सेवा के अंत की शुरुआत कर रूस की ओर चल पड़ा.More Related News