
लिवर दान करने वाले की उम्र घट जाती है या कोई दूसरा खतरा रहता है? एक्सपर्ट से जानिए ऐसे ही सवालों के जवाब
Zee News
Liver Donate Side Effects: लिवर दान करने वाले शख्स की उम्र घट जाती है या फिर उसे किसी और तरह का खतरा हो सकता है? इस खबर में इसी तरहत के सवालों के जवाब एक्सपर्ट से जानिए...
Liver Donate Side Effects: : छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक पिता ने अपनी 6 महीने की बेटी की जान बचाने उसे अपने लीवर का एक हिस्सा दे दिया है. बच्ची Biliary Atresia नाम की दुर्लभ बीमारी से ग्रस्त थी. उसका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने साफ कह दिया था कि बच्ची एक या दो माह से ज्यादा जिंदा नहीं बचेगी, ऐसे वक्त में पिता ने हिम्मत नहीं हारी और बेटी को अपने लीवर का एक हिस्सा देने का फैसला किया. फिलहाल बच्ची का लीवर ट्रांसप्लांट हो गया है. क्या है Biliary Atresia Biliary Atresia एक आनुवांशिक बीमारी है, जिसमें पीड़ित के लिवर की नलियां ब्लॉक हो जाती हैं, जिससे मरीज के शरीर में पीलिया बढ़ जाता है और लीवर क्षतिग्रस्त होने लगता है. डॉक्टरों के अनुसार, यह बीमारी इतनी खतरनाक होती है कि मात्र 4-6 माह में ही इस बीमारी से पीड़ित मरीज की मौत हो सकती है.More Related News